Siyar Attack: बीते दिनों खंडवा में भेड़िए के हमले के बाद अब सियार ने सीहोर में आतंक मचाया है। सियार के हमले में 10 लोग घायल हुए हैं।
Siyar Attack: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पिछले दिनों भेड़िए का आतंक देखा गया था। जिसको बाद से लोगों में दहशत का माहौल था। अब सीहोर जिले में सियार का आतंक देखने को मिला है। यहां पिछले 24 घंटे में सियार ने 10 लोगों को घायल किया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला रेहटी तहसील में आने वाले सगोनिया पंचायत का है। यहां पर पिछले 24 घंटों में सियार ने 10 ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है। सियार की दहशत से कई ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। वहीं दूसरी तरफ बच्चे स्कूल जानें से डर रहे हैं। सियार की दहशत में ग्रामीण रात भर रखवाली कर रहे हैं।
सियार के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीण सियार के हमले से बचने के लिए लाठियां लेकर घर से निकल रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से सियार को आसपास के क्षेत्र में ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला। जिस वजह से अब गांव के लोगों में दहशत का माहौल है कि वह फिर से वापस न लौट आए।
बीते दिनों खंडवा जिले से 20 किलोमीटर दूर खालवा तहसील के मलगांव में भेड़िए की दहशत देखी गई थी। यहां पर घर में सोए लोगों पर भेड़िए ने हमला कर दिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने हल्ला किया तो पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर भेड़िए को भगाया।