सीहोर

सुपरवाइजर को फटकारा, रेलवे स्टेशन पर सांसद ने खुद साफ की गुटखे की पीक

कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर रेलवे ने सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 11 ट्रेन का 25 फरवरी से 3 मार्च तक दो मिनट का स्टॉपेज किया है। ट्रेनों में बैठकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए देशभर से श्रद्धालु सीहोर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। […]

2 min read
Feb 28, 2025
सांसद ने खुद साफ की गुटखे की पीक

कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर रेलवे ने सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 11 ट्रेन का 25 फरवरी से 3 मार्च तक दो मिनट का स्टॉपेज किया है। ट्रेनों में बैठकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए देशभर से श्रद्धालु सीहोर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। गुरुवार को भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद आलोक शर्मा रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखने पहुंच गए, यहां गंदगी देख सांसद ने काफी नाराजगी व्यक्त की।

इस दौरान सांसद ने स्वच्छता की नजीर पेश करते हुए खुद रेलवे स्टेशन की रैलिंग साफ की। सांसद आलोक शर्मा ने एक प्लास्टिक की बाल्टी में पानी व कपड़ा मंगाया और खुद रगड़-रगड़ कर सफाई करने में जुट गए। सांसद ने कहा कि द्य प्रधानमंत्री देशभर में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं और अफसर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। हम जनप्रतिनिधि खुद सफाई कर सकते हैं, तो अफसर क्यों नहीं करा सकते हैं। सांसद ने ब्रिज के दोनों साइड लगी चादर की रैलिंग से गुटखा, पान की पीक को कपड़े से रगड़-रगड़ कर साफ किया और फिर स्टेशन अधीक्षक और सुपरवाइजर विनय सिंह को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने रेलवे सुपरवाइजर विनय सिंह से कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे, आप निलंबित होंगे। सांसद के साथ विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और गौरव सन्नी महाजन थे।

जमीन पर बैठकर सुनी यात्रियों की समस्याएं

सांसद ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से समस्याओं को लेकर चर्चा की। रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने की हिदायत दी और स्टेशन पर जहा-जहां तक गंदगी फैली दिखी, वहां-वहां स्टेशन मास्टर को फटकार लगाई। सांसद आलोक शर्मा ने प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो का निरीक्षण किया।

स्टेशन पर गंदगी के अंबार, शौचालय में जाना मुश्किल

रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का हमेशा अभाव ही रहता है। कई बार तो आवारा पशु रेलवे स्टेशन के अंतर तक पहुंच जाते हैं। प्लेटफॉर्म पर गोबर तक पड़ा देखा जा सकता है। सीहोर रेलवे स्टेशन के शौचालय की साफ-सफाई कभी कभार ही होती है। शौचालय में प्रवेश करना बदबू और गंदगी के कारण इतना मुश्किल होता है कि ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज ही करते हैं। सीहोर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं होने को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें हुई हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता है।

कुबेरेश्वर धाम कथा सुनने आने वाले श्रद्धालु से जमीन पर उनके साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान दनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति भी रहे। अनेक यात्रियों ने स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रूकने की बात कहीं और यात्रा के लिए भोपाल बैरागढ़ या शुजालपुर जाने की बात भी कहीं जिस पर सांसद ने समस्याओं का निराकरण कराने और दोनों प्लेटफार्म पर सुविधाएं बढ़वाने सहित सीहोर स्टेशन पर जो भी ट्रेन नहीं रूक रही है उन्हें भी रुकवाने का आश्वासन दिया। रेलवे यात्रियों ने सांसद से शिकायत करते हुए बताया कि ऑटो में ज्यादा सवारी बैठाई जाती है, जिससे ऑटो पलटने का डर रहता है। इस बात को लेकर सांसद ने जीआरपी थाना टीआई को बुलाकर फटकार लगाई और क्षमता से अधिक सवारी बिठाने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य का भी जायजा लिया है।

Published on:
28 Feb 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर