सीहोर

जिले में हल्की बारिश के आसार, गरज-चमक के साथ चलेगी आंधी

हल्की बारिश का मौसम बन रहा है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद उमस का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने भी 20 और 21 मार्च को तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रिकॉर्ड की जाएगी। […]

less than 1 minute read
Mar 20, 2025

हल्की बारिश का मौसम बन रहा है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद उमस का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने भी 20 और 21 मार्च को तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रिकॉर्ड की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ के कारण मौसम बदला है। आरएके कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि आगे दो दिन 20 और 21 मार्च को सिस्टम का असर दिखाई देगा। हवा की रफ्तार तेज रहेगी।

डॉ. तोमर के मुताबिक ट्रफ लाइन गुजर रही है और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जिसका असर ज्यादा रहेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। बीते चार दिन से जिले में मौसम बदला हुआ है, आसमान में बादल छाए होने को लेकर गर्मी से राहत है। मार्च के दूसरे सप्ताह में पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके कारण्सा तेज गर्मी का अहसास हो रहा था, आगे 25 मार्च के बाद फिर से तेज धूप खिलेगी, जिससे गर्मी तेज होगी।

गेहूं की थ्रेसिंग और कटाई में जुटे किसान

जिले में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। होली तक गेहूं कटाई का कार्य 60 से 65 फीसदी तक हो गया है। जिले की कृषि उपज मंडियों में गेहूं की बंपन आवक हो रही है। हालांकि, अभी कुछ किसान थ्रेसिंग में लगे है। गेहूं की उपज अभी सभी किसानों के घर नहीं पहुंची है, ऐसे में यदि तेज बारिश होगी तो किसानों को काफी नुसाकन होगा।

Published on:
20 Mar 2025 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर