सिवनी

महाकुंभ जा रहे 52 श्रद्धालुओं से भरी बस की जोरदार भिड़ंत, मौत से पसरा मातम

kumbh accident एमपी में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की एक अन्य वाहन से भिड़ंत हो गई।

less than 1 minute read
Feb 15, 2025
kumbh accident

एमपी में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की एक अन्य वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सिवनी में देर रात यह दुर्घटना हुई जिसमें महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की बस की एक एंबुलेंस से जोरदार टक्कर हो गई। जबर्दस्त भिड़ंत में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई जिससे मातम पसर गया। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात नेशनल हाईवे 44 पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक एनएच 44 के बंजारी घाटी के पास प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। भीषण टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस महाराष्ट्र के हिंगनघाट से प्रयागराज जा रही थी जबकि एंबुलेंस नागपुर से कटनी जा रही थी।

संयोगवश बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे के समय बस में 52 श्रद्धालु सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर श्रद्धालु दूसरे वाहनों से रवाना हुए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर