सिवनी

Railway: सात माह बाद पटरी पर लौटी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस

सात माह बाद शुरु होगा परिचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

2 min read
Apr 15, 2025


सिवनी. शुक्रवार से रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस एवं शनिवार से इतवारी-रीवा एक्सप्रेस(11755) का परिचालन शुरु हो गया। सात माह के लंबे इंतजार के बाद वाया सिवनी होते हुए ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिल गई। ब्रिज नंबर-94 का कार्य पूरा होने के बाद एक अप्रेल से वाया सौंसर होते हुए नागपुर-शहडोल एवं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरु हो चुका है। इससे ट्रेन का रनिंग शेड्यूल भी सुधर गया है। टे्रन निर्धारित समय पर चल रही है। इससे यात्री काफी खुश हैं। वहीं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस के चलने से अब लोगों को विकल्प भी मिल गया। उल्लेखनीय है कि रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को भी एक अपे्रल से चलाया जाना था, लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे ने किसी वजह से ट्रेन को चार अप्रेल से चलाने का निर्णय लिया। रेलवे के अचानक लिए हुए निर्णय से यात्रियों में निराशा छा गई।

जबलपुर के लिए मिल गया विकल्प
सिवनी सहित आसपास के जिले से काफी संख्या में प्रतिदिन लोग जबलपुर, नागपुर जाते हैं। ट्रेन का अधिक विकल्प न होने से लोगों को बस या फिर निजी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा था। शहडोल-नागपुर एवं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से चल रही थी। इससे यात्री समय पर नहीं पहुंच पा रहे थे। अब नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस एवं इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के चलने से यात्री योजना के अनुसार अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे।

मां शारदा माता के हो सकेंगे दर्शन
इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के परिचालन की खबर सुनकर लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि नवरात्र में वे मैहर में मां शारदा माता के दर्शन कर सकेंगे। टे्रन में स्लीपर बोगी में रिजर्वेशन की स्थिति को देखें तो महज तीन दिनों में 5 एवं 7 अप्रेल की यात्रा के लिए सभी सीट बुक हो चुकी है। अब यात्रियों को वेटिंग टिकट लेना पड़ रहा है। वहीं थर्ड एसी में गुरुवार शाम तक 15 से 20 सीट रिक्त थी।

Published on:
15 Apr 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर