कार्यकर्ताओं को हिंदू सम्मेलन का धर्म ध्वज एवं अक्षत कलश का वितरण किया गया
कार्यकर्ताओं को हिंदू सम्मेलन का धर्म ध्वज एवं अक्षत कलश का वितरण किया गया
शहडोल. सकल हिंदू समाज द्वारा गठित हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति जिले के 73 मंडल एवं 28 बस्तियां में हिंदू सम्मेलन का आयोजन करेगी। रविवार को प्रेसा वार्ता में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम पूरे देश के सभी बस्तियां एवं मंडल में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शहडोल जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन होना है। 15 जनवरी से 30 जनवरी तक सभी मंडल एवं बस्तियों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति की सात से अधिक उपसमितियां के माध्यम से किया जाना है। पत्रकार वाता से पहले दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की गई।
जिला हिंदू सम्मेलन टोली के सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राधेश्याम नापित ने बताया कि पांच परिवर्तन सामाजिक सद्भाव समरसता स्वदेशी नागरिक कर्तव्य कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाना है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे के द्वारा 101 स्थान में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन से संबंधित पूरी रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया । पत्रकार वार्ता में मातृशक्ति के रूप में मोनिका राज, जयश्री कचेर, प्रमिला सिंह उपस्थित रही है। वहीं शिक्षक लाल जी तिवारी, एडवोकेट इंद्रजीत मिश्र ने हिंदू सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी खंड एवं नगर से आए हुए हिंदू सम्मेलन समिति के कार्यकर्ताओं को हिंदू सम्मेलन का धर्म ध्वज एवं अक्षत कलश का वितरण किया गया। सभी मंडल एवं बस्तियों में हिंदू सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन किया जाएगा।
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा निर्धारित समय पर हर बस्ती और मंडल के सभी हिंदू समाज के लोगों को हल्दी चावल एवं पत्रक देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा । हिंदू सम्मेलन में प्रत्येक बस्ती और मंडल अपने स्तर पर हिंदू समाज के सभी महापुरुषों की प्रदर्शनी, नाटक कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रतिभा दिखाने वाले हिंदू समाज के लोगों को पुरस्कृत किए जाने जैसे कार्यक्रम किया जाएगा। हिन्दू सम्मेलन सामाजिक समरसता का बनेगा प्रतीक सकल हिन्दू समाज के द्वारा हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू घर से एक गिलास चावल और 10 रुपए की राशि सहयोग के रूप में लिया जाना है। हिन्दू समाज से प्राप्त सामग्री और धन से इस कार्यक्रम का आयोजन एवं सामूहिक भोज होना है। जहां सभी एक साथ बैठकर भंडारे में निर्मित प्रसाद प्राप्त करेंगे। प्रत्येक मंडल एवं बस्तियों में आगामी दिनों में होने वाले हिंदू सम्मेलन कायक्रम में मातृ शक्तियों के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जाएग्रा।