शहडोल

अधूरा काम, बेहाल नगर: बारिश ने बदली शहर की तस्वीर, आवागमन भी प्रभावित

सीवर लाइन खुदाई के बाद अधूरा काम कर कंक्रीट करना भूले, दलदल में फंस रहे वाहन

3 min read
Jun 22, 2025

सीवर लाइन खुदाई के बाद अधूरा काम कर कंक्रीट करना भूले, दलदल में फंस रहे वाहन
शहडोल. बीती रात हुई बारिश न केवल शहर की तस्वीर बदल दी बल्कि कई क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह दलदल और कीचड़ से सडक़ों की स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण आम नागरिकों के साथ-साथ अधिकारियों को भी इसका सामना करना पड़ रहा। कई स्थानों पर दलदल और कीचड़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। खासकर पुरानी बस्ती और मोदी नगर, बाणगंगा कॉलोनी, पांडवनगर जैसे इलाकों में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को कंक्रीट नहीं करने पर वाहन फंस रहे हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन सहित सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी की लापरवाही पर सवाल उठाया है।

30 प्रतिशत कार्य अभी भी नहीं हो सका पूर्ण

शहर में 200 किमी. सीवर लाइन बिछाने का कार्य 5 मई 2021 से शुरू हुआ है, जिसे दिसम्बर 2023 को कार्य पूर्ण कराना था, लेकिन विभागीय उदासीनता व ठेका कंपनी की लापरवाही से यह कार्य बार-बार एक्सटेंशन के बाद भी पूरा होते नहीं दिखाई दे रहा है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो अभी 70 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो सका है। 30 प्रतिशत कार्य मेन मार्केट एरिया का किया जाना शेष है। पाइप लाइन बिछाने के बाद सडक़ को कंक्रीट नहीं किए जाने से आमजन को आवागमन के साथ-साथ पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।

पुरानी बस्ती मार्ग दलदल में तब्दील

अंडर ब्रिज से पुरानी बस्ती पहुंच मार्ग बारिश के बाद दलदल में तब्दील हो गया है। बस्ती के अंदर लोगों को आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। सीवर लाइन बिछाने के बाद आधे अधूरे स्थानों को कंक्रीट किया गया है, कहीं मिट्टी सडक़ के बीच में पड़ी हुई है तो कहीं बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहां से सबसे अधिक सस्मस्या स्कूली छात्रों को उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन मार्ग पर ये काम शुरू होने की वजह से राहगीरों की समस्या और बढ़ गई है। अब अलग-अलग रास्तों से होकर राहगीरों को रेलवे स्टेशन तक जाना पड़ता है। इधर कंपनी के धीरे काम से स्थानीय लोगों की समस्या और बढ़ा दी है।

कॉलोनी तक पहुंचने में लगते हैं एक घंटे

मोदी नगर में भी सुबह एक कार के दोनों पहिए दलदल में समा गया, करीब 2 घंटे कार को निकालने में लला। इस दौरान आवागमन भी बाधित रहा। इसी प्रकार बाणगंगा कॉलोनी जाने वाले रास्ते की हालत इतनी जर्जर है कि बारिश के बाद मेन रोड से कॉलोनी पहुंचने में लोगों एक घंटे लगते हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार सीवर कंपनी व संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन बीते एक साल से यही स्थिति बनी हुई है, कोई सुनने को तैयार नहीं है।

परमट के पास फंसा अधिकारी का वाहन

गांधी चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग इन दिनों सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बारिश के बाद यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ से सन चुका है, जिसके कारण रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं शनिवार की सुबह एक अधिकारी का वाहन इसकी चपेट में आ गया। सीवर लाइन के चेंबर में वाहन का अगला हिस्सा फंस गया, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
-पुराने गांधी चौक से रेलवे फाटक के बीच एक सप्ताह से कार्य किया जा रहा है, जहां हर रोज हादसे हो रहे हैं, चार पहिया वाहन निकलना मुश्किल हो गया है। इसका असर व्यापार भी पड़ रहा है।
संजय सिंघई, व्यापारी
-सुबह बच्चों को स्कूल जाते समय समस्या होती है, कई बार बच्चों की साइकल फिसलने से गिर जाते हैं, जिससे वह वापस अपने घर चले जाते हैं। सुबह ही एक स्कूली छात्र गिर कर घायल हुआ है।
राजेश यादव, अभिभाव
-बारिश व लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सीवर लाइन का कार्य किया जाना चाहिए, सडक़ की खुदाई के साथ उसका मरम्मत भी जरूरी है। कीचड़ में वाहन फंसरे के साथ-साथ लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
रविराज सिंह, राहगीर
इनका कहना है
बारिश को ध्यान में रखते हुए सडक़ की खुदाई के साथ कंक्रीट करने का कार्य भी किया जा रहा है, सीवर का कार्य लगभग 70 प्रतिशत ही पूर्ण हो सका है, आगे कार्य निरंतर जारी है।
निलेश मित्तल, मैनेजर ठेका कंपनी

Published on:
22 Jun 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर