
मारपीट करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज
शहडोल. जिले के भीतर बदमाशों में पुलिस का भय पूरी तरह खत्म हो गया है, शहर के अंदर अब बदमाश खुले आम मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बीती रात बुढ़ार रोड स्थित चाय सुट्टा बार के सामने एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। युवक को बेरहमी पूर्वक मारपीट करते आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। कोई भी युवक को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने बताया कि पीडि़त अखंड प्रताप सिंह के साथ किसी बात को लेकर आरोपी आलोक सिंह व कान्हा अग्रवाल ने मारपीट है। पीडि़त की शिकायत पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
शहर में तेजी से चाय व सिगरेट की दुकानें खुल रही हैं, बीते कुछ महीनों में अलग-अलग स्थानों में छोटी व बड़ी मिलाकर दो दर्जन से अधिक दुकानें संचालित होने लगी हैं। पढ़े लिखे युवाओं में इस प्रकार की दुकान खोलने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इन दुकानों में चाय सिगरेट की आड़ में कई प्रकार के नशा से सबंधित सामानों की बिक्री भी की जाती है। शाम होते ही दुकानोंं में लोगोंं की भीड़ जमा होने लगती है। आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। पुलिस की तरफ से इन दुकानों की जांच नहीं की जाती, देर रात तक यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
Published on:
29 Dec 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
