JIJA-SALI: कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की के महंगे शौक और लग्जरी लाइफ जीने की चाह ने उसे चोर बना दिया, जीजा भी देता था उसका पूरा साथ..।
JIJA-SALI: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार इलाके में जीजा साली की जोड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जीजा-साली की ये जोड़ी चोरी करती थी और इनका तरीका भी ऐसा था जिसे जानकर हर कोई हैरान है। साली माल पर हाथ साफ करती थी और जीजा उसे बेचने में मदद करता था। हालांकि जीजा-साली की ये जोड़ी ज्यादा दिनों तक एक्टिव नहीं रह पाई और अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली साली कॉलेज में पढ़ती है जो अपने महंगे शौक और लग्जरी लाइफ जीने का सपना पूरा करने के चक्कर में चोर बन गई। युवती की मां लोगों के घरों में काम करती है इसी का फायदा उठाकर युवती कई बार मां की जगह लोगों के घरों में काम करने जाती थी। आहूजा परिवार में भी युवती काम करने के लिए गई थी और उसने मौका पाते ही घर में रखा सोने का लॉकेज चोरी कर घर की खिड़की से नीचे फेंक दिया। जिस वक्त उसने लॉकेट फेंका तो परिवार के लोगों ने उसे देख लिया जिससे उसकी चोरी पकड़ी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने जब आरोपी युवती से पूछताछ की तो पता चला कि उसका जीजा भी उसका साथ देता है और दोनों ने मिलकर बीते दिनों पीके भगत नाम के व्यक्ति के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तब घर में काम करते वक्त युवती ने अलमारी से सोने का कड़ा और 16 हजार रुपए नकद चुराए थे। जीजा ने सोने का कड़ा निजी बैंक में गिरवी रखकर 1 लाख 15 हजार रुपए लोन ले लिया था और दोनों ने आपस में पैसे बांट लिए थे। चोरी के पैसों से युवती ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर महंगे मोबाइल लेकर ऐस कर रही थी।