शहडोल

बिना ग्राम सभा के अनुमोदन के कंपनी को जारी कर दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र

ग्रामीणों ने जताया विरोध, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Apr 02, 2025

ग्रामीणों ने जताया विरोध, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
शहडोल. जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत गाम पंचायत देवगवां के ग्रामीणों ने कंपनी को जारी किए गए अनापत्ति प्रमाणपत्र को निरस्त करने की मांग की है। कलेक्टे्रट पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने अगस्त २०२४ में कोयला कंपनी के पक्ष में बिना कोई ग्राम सभा किए फर्जी तरीके से अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कंपनी को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के पहले ग्राम सभा का आयोजन कर प्रस्ताव पारित कराए जाने का प्रावधान है। बिना किसी प्रक्रिया के कंपनी को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। ग्रामीणों ने कंपनी को जारी किए गए अनापत्ति प्रमाणपत्र को निरस्त किए जाने व ग्राम पंचायत को नए सिरे से ग्राम सभा बुलाकर प्रभावित किसानों से चर्चा के उपरांत आगे की कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की है।

Published on:
02 Apr 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर