शहडोल

एमपी में ट्रेन हादसा, एक-एक कर बेपटरी होते गए डिब्बे, मच गया हड़कंप

Shahdol Train accident Shahdol goods train derailed News मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है

less than 1 minute read
Sep 14, 2024
Shahdol Train accident Shahdol

Shahdol Train accident Shahdol goods train derailed News मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। प्रदेश के शहडोल जिले में यह हादसा हुआ। यहां एक ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे एक एक कर पटरी से उतरकर रेलवे ट्रैक पर आ गिरे। ट्रेन हादसे के बाद हड़कंप मच गया। डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना से रेलवे अधिकारियों की धड़कनें तेज हो गईं हालांकि जब यह बात पता चली कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है तब वे कुछ सामान्य हुए। जिस ट्रेन के साथ हादसा हुआ, वह कोयले से लदी थी।

शहडोल में शनिवार को एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ। बुढ़ार साइडिंग से जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। कोयले से लोड ट्रेन के आठ डिब्बे एक एक करके बेपटरी हो गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। शनिवार शाम करीब चार बजे यह दुर्घटना हुई।

बुढ़ार जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर जाने से गाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो चालक को हादसे की भनक लगी। हादसे के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरु किया गया।

रेल साइडिंग से कोयले से भरी कई मालगाड़ियों जाती हैं। यहां सालों से मरम्मत नहीं की गई है जिससे रेल पटरियों की हालत खराब हो चुकी है। कांटा स्थल भी खराब है। पटरियों के नीचे की स्लीपर के आसपास की गिट्टी- मिट्टी बह चुकी है। हादसों से बचने के लिए इस स्थिति में सुधार की जरूरत है।

Updated on:
14 Sept 2024 08:28 pm
Published on:
14 Sept 2024 08:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर