शहडोल

कमिश्नर ने प्रभारी तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करने दिए निर्देश

जयसिंहनगर तहसील का किया औचक निरीक्षण

less than 1 minute read
Jan 31, 2025

जयसिंहनगर तहसील का किया औचक निरीक्षण
शहडोल. कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने गुरुवार को तहसील कार्यालय जयसिंहनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कार्यों में उदासीनता बरतने पर प्रभारी तहसीलदार सुषमा धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा बनसुखली रीडर रामलखन बैगा के बिना सूचना कार्यालय में 12 बजे आने पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही नक्शा तरमीम, सीमांकन जैसे अन्य राजस्व प्रकरण जयसिंहनगर रीडर तथा बनसुखली रीडर के द्वारा दर्ज ही नहीं किए गए जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों रीडर, समय सीमा में प्रकरण का प्रतिवेदन नहीं देने पर पटवारी जयसिंहनगर राजभान सिंह, प्रकरणों को व्यवस्थित ना रखने तथा चार्ज हैंडओवर करते समय पूर्व रीडर संजय वर्मा रीडर एसडीएम जयसिंहनगर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने नकल शाखा, अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया तथा रेकॉर्डों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों ने अपनी समस्याएं भी कमिश्नर को बताई जिस पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। निरीक्षण के दौरान संभागीय सलाहकार आरसीएमएस उपेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
31 Jan 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर