शहडोल

8 तोला सोना, 1 किलो चांदी के साथ नकदी ले उड़े चोर

अमलाई थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोडकऱ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

2 min read
Mar 06, 2025


अमलाई थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोडकऱ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
शहडोल. परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में गया था इधर चोरो ने सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीडि़त परिवार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना अमलाई थानान्तर्गत रॉवल मार्केट की बताई जा रही है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र के रावल मार्केट निवासी रंगलाल नापित अपने परिवार के साथ गोरखपुर वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे।

बड़ी चोरियों के आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

इसी दौरान अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होने रंगलाल को इसकी जानकारी दी। रंगलाल नापित ने बताया कि उनके घर की अलमारी में आठ तोला सोने एवं 1 किलो चांदी के जेवर के साथ 50 हजार रुपए नकदी रखे हुए थे, जिसे चोर चुरा ले गए हैं। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देख मामले की जानकारी उन्हे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार चोरों ने लगभग 10 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। अमलाई थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। कुछ चोरियों का पुलिस ने खुलासा भी किया है, लेकिन बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

मशीन के पाट्र्स एवं मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


अमलाई पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक अरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को वार्ड 13 ग्राम नगड़वाह में पंचायत भवन के अंदर से आरोपी पंकज सिंह गोंड ने जेसीबी मशीन का पार्टस एवं मोबाइल चोरी कर लिया था। शिकायत पर आरोपी को ग्राम चाका अमलाई से गिरफ्तार किया गया है।

Published on:
06 Mar 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर