MP Crime Human Trafficking: MP के शहडोल जिले की सीधी में मानव तस्करी और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, राजस्थान के झालावाड़ से जुड़े हैं तार...
MP Crime: जिले की सीधी पुलिस ने मानव तस्करी (Human Trafficking) और दुष्कर्म (Rape) करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पीड़िता को राजस्थान के झालावाड़ से बरामद किया है। पुलिस ने बताया, सीधी क्षेत्र से एक महिला 3 मार्च 2025 को लापता हो गई थी। पुलिस ने एक अप्रेल को पीड़िता से पूछताछ की, तो तस्करी की बात सामने आई।
पूछताछ में बताया, गोकुल सिंह निवासी हरनवदा राजस्थान ने उसे बहला-फुसलाकर उज्जैन बुलाया और साथी जगदीश लाल निवासी वालदा के साथ मिलकर जगदीश मेघावल निवासी सेमली को 1.40 लाख में बेच दिया। जगदीश ने महिला से अपने जीजा फूलचंद की मदद से जबरन शादी की। फूलचंद के घर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने भागने की कोशिश की तो बेरहमी से पीटा। पीड़िता ने मौका पाकर बहन को फोन पर सारी बात बताई, जिसके बाद बहन ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस सभी चार आरोपी गोकुल सिंह, जगदीश लाल, फूलचंद मेघवाल एवं जगदीश मेघावाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। 3 अप्रेल को पुलिस ने आरोपी जगदीश लाल एवं जगदीश मेघवाल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। मामले में बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।