mp news: देवर की शादी में डांस करने के बाद कपड़े चेंज करने का कहकर गई थी महिला, 9 महीने की बच्ची के साथ मिली लाश...।
mp news: मध्यप्रदेश के शाजापुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला व उसकी 9 महीने की मासूम बच्ची की लाश घर के पास के ही एक कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। जिस महिला की लाश मिली है वो दो दिन पहले अपने देवर की शादी में खुशी खुशी झूमकर नाच रही थी और अपनी बेटी को कलेजे से लगाए हुए थी। फिर वो घर गई और लापता हो गई, परिजन ने तलाश की तो कहीं पता न चलने पर दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस उन्हें ढूंढ पाती इससे पहले ही कुएं में दोनों की लाश मिली।
घटना शाजापुर जिले के ढाबलाघोसी गांव की है जहां रहने वाली आरती नाम की महिला ने दो साल पहले नरेन्द्र शर्मा के साथ लव मैरिज की थी। दोनों की एक नौ महीने की बच्ची मित्यांशी भी थी। 19 नवंबर को काका ससुर के बेटे (देवर) की हल्दी और मेहंदी में आरती ने जमकर डांस भी किया था और शाम करीब 6 बजे वो कपड़े बदलकर आने का कहकर कार्यक्रम से घर आई थी फिर वापस नहीं पहुंची। रात करीब 11 बजे जब पति नरेश शर्मा व परिजन घर लौटे तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले थे और आरती और बेटी मित्यांशी घर पर नहीं थे।
परिजन ने दोनों की रात में तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद 20 नवंबर को परिजन ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि 21 नवंबर की शाम आरती और मासूम बेटी की लाश घर के पास ही के एक कुएं में मिली। हैरानी की बात ये है कि जिस कुएं में आरती और बच्ची की लाश मिली है उसी कुएं में 7 साल पहले उसकी जेठानी की भी डूबने से मौत हुई थी। मौत के बाद भी आरती बेटी को सीने से चिपकाए हुए थी। अब ये आत्महत्या है या हत्या पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी हुई है।