शाजापुर

Bribe Case : 45 हजार रूपए की डिमांड, पहली किस्त की 5 हजार रिश्वत लेते धराया पटवारी

Bribe Case : उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शाजापुर में एक रिश्वतखोर पटवारी को 5 बजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैसे ही टीम ने आरोपी को घेरास वो तत्काल पीछे से कूदकर खेत की तरफ भाग निकला। लेकिन, टीम ने पीछे दौड़कर उसे पकड़ लिया।

2 min read

Bribe Case : सरकार के तमाम सख्तियों और लोकायुक्त टीम की लगातार कारर्वाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सूबे के शाजापुर से सामने आया है। जहां एक पटवारी ने किसान से 45 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड की थी। मामला सामने आने के बाद आरोपी पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त के 5 हजार रूपए लेते हुए लोकायुक्त टीम रंगे हाथों हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल, टीम रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ आगे की कारर्वाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जमीन के बंटवारे की एवज में पटवारी ने किसान से 45 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त से की थी। ऐसे में पूर्व से तय किए गए योजना तहत फरियादी रिश्वत की पहली किस्त के 5 हजार रूपए लेकर पटवारी के निजी कार्यालय पर पहुंचा। जैसे ही उसने रिश्वत दी और लोकायुक्त को इशारा किया तो लोकायुक्त की टीम पटवारी को पकड़ने के लिए मौके पहुंची। तभी पटवारी ने लोकायुक्त को देखकर खेत में दौड़ लगा दी। लोकायुक्त पुलिस ने पीछा करके कीचड़ से लथपथ पटवारी को दबोच लिया।

आगे की कार्रवाई में जुटी टीम

अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में बसंत श्रीवास्तव डीएसपी लोकायुक्त की टीम ने आज आवेदक प्रेम सिंह गुर्जर के पिता शंकर सिंह गुर्जर और चाचा भगवान सिंह गुर्जर कि 13 एकड़ जमीन का अलग-अलग बटवारा कर अलग-अलग पावती बनाने के लिए पटवारी शाहिद शाह हल्का नंबर 26 तहसील शाजापुर जिला शाजापुर द्वारा आवेदक से 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और आज 5 हजार लेकर आवेदक को बुलाया था, जहां उसे आवेदक से 5 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों शाजापुर में पकड़ा गया है।

Updated on:
29 Jul 2024 04:54 pm
Published on:
29 Jul 2024 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर