beer truck fire video : जिले के अंतर्गत आने वाले एबी रोड पर ग्राम पनवाड़ी के पास ये हादसा हुआ है। इस मामले में हैरानी की बात ये रही कि जिस समय ट्रक में आग लगी हुई थी उसे समय पनवाड़ी क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही थी।
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अंतर्गत जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर आगरा - मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग ( Agra Mumbai National Highway ) पर मंगलवार रात को सुनेरा थाना अंतर्गत ग्राम पनवाड़ी ( Gram Panwari ) के यहां बीयर से भरे हुए एक चलते हुए ट्रक ( Beer truck fire ) में आग लग गई। ट्रक में भीषण आग लगी जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। आग के चलते ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक में भरी आधी से ज्यादा बीयर भी नष्ट हो गई। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ।
इस मामले में खास बात यह रही कि जिस समय ट्रक में आग लगी हुई थी उसे समय पनवाड़ी क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही थी ऐसे में बारिश के बीच भी ट्रक में कैसे आग भड़क उठी फिलहाल इसकी जांच की ज रही है।
सुनेरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0287 मध्य प्रदेश के इंदौर से बीयर भरकर शिवपुरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच पनवाड़ी के यहां चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। वही इस मामले में सुनेरा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।