कैराना से समाजवादी पार्टी की स्टार सांसद इकरा हसन के पास पाकिस्तान से आमों से भरी टोकरी आने की आने की अफवाह जोरों पर है। इसरा ने इस बात का खंडन करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि इकरा हसन को पड़ोसी देश से खास तोहफा मिला है। इकरा ने इसे फर्जी करार देते हुए पुलिस से संपर्क किया है।
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) के पास पाकिस्तान से आमों से भरी टोकरी आने की अफवाह है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया गया कि इकरा को पाकिस्तान से तोहफा मिला है। इसमें पोस्ट में इकरा के साथ पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य सांसदों के नाम लिखे गए थे। हालांकि अब सांसद की तरफ से इसे फर्जी करार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
इकरा हसन ने इस पोस्ट में किए गए दावे को फर्जी करार देते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है। इकरा का कहना है कि यह खबर पूरी तरह गलत है और इंटरनेट पर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।