श्योपुर

कांग्रेस ने विजयपुर सीट के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ खोला मोर्चा, आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Vijaypur By-Election: मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट के रिटार्निंग ऑफिसर के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2024

Vijaypur By-Election: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अफसर के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर के रिटर्निंग अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

उपनेता प्रतिपक्ष ने दर्ज कराई शिकायत


उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि एसडीएम पहले बीजेपी के लिए करते रहे हैं। साल 2017-18 उपचुनाव में भी सिकरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस बार फिर उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है।

कांग्रेस ने उठाया सवाल


कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर हर बार इन्हें ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि उदय सिंह सिकरवार को चुनाव प्रक्रिया से हटाया जाए। वहीं कांग्रेस ने ये भी सवाल उठाया है कि एक बार चुनावी प्रक्रिया से इन्हें हटाया गया था, तो दोबारा क्यों से जिम्मेदारी दी गई।

Updated on:
29 Oct 2024 07:20 pm
Published on:
29 Oct 2024 07:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर