श्योपुर

दूसरे की पत्नी के साथ मौज कर रहा था SDM का बाबू, आ गया पति, देखें वीडियो

Extra Marrital Affair: विजयपुर SDM का रीडर जितेन्द्र यादव एक महिला के साथ किराए के कमरे में था तभी पहुंच गया पति, मच गया हंगामा...जमकर हुई पिटाई..।

2 min read

Extra Marrital Affair: मध्यप्रदेश के श्योपुर के विजयपुर कस्बे में एसडीएम के रीडर (बाबू) को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया है। घटना सोमवार रात की है जब एक शादीशुदा महिला के साथ बाबू उसके घर में मौजूद था। दोनों मौज कर रहे थे तभी महिला का पति घर पर आ गया और हंगामा मच गया। पति के आते ही महिला व रीडर ने घर का दरवाजा बंद कर खुद को अंदर कैद कर लिया जिन्हें बाद में पुलिस के आने पर बाहर निकाला गया। इसके बाद बाबू की लोगों ने जमकर पिटाई भी की।देखें वीडियो-


दूसरे की पत्नी संग मौज कर रहा था बाबू

घटना विजयपुर कस्बे की है जहां विजयपुर एसडीएम का रीडर जितेंद्र यादव एक महिला के किराए के कमरे में मौजूद था। महिला का पति उस समय काम से बाहर गया हुआ था। पति की गैर मौजूदगी में महिला व बाबू जितेन्द्र घर में मौज कर रहे थे लेकिन तभी महिला का पति वापस आ गया और उसने जब दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। उसने खिड़की से देखा तो जितेन्द्र और पत्नी कमरे में थे। इसके बाद पति ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे मौके लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस ने निकाला बाहर तो हुई पिटाई

हंगामा होने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व बाबू जितेन्द्र यादव को घर से बाहर निकाला। बाबू के बाहर निकलते ही महिला के पति व लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बाबू की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस बाबू को लेकर थाने पहुंची लेकिन महिला के बयान और रीडर के रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। रीडर इस घटना के बाद छु्टी पर चला गया है और एसडीएम ने इसे बाबू का निजी मामला बताया है।

Updated on:
29 Aug 2024 05:55 pm
Published on:
29 Aug 2024 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर