श्योपुर

विधायक बाबू जंडेल का भरे मंच से ऐलान- ‘उपचुनाव में कांग्रेस हारी तो खुद मुंह काला कर रैली निकालूंगा’, Video

MLA Babu Jandel Announcement : उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भरे मंच से बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर यहां कांग्रेस हारी तो वो खुद का मुंह काला करके रैली निकालेंगे। जिस समय जंडेल ने ये दावा किया, तब मंच पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह मौजूद थे।

2 min read

MLA Babu Jandel Announcement :मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान के बाद राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें एक बुधनी तो दूसरी विजयपुर विधानसभा सीट है। हालांकि, राजनीतिक दलों द्वारा जीत के अपने अपे दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल द्वारा भरे मंच से एक ऐसा बयान दिया गया है, जिसकी चर्चा प्रदेशभर में शुरु हो गई है।

विधायक जंडेल ने ऐलान किया कि अगर विजयपुर में कांग्रेस हारी तो वो अपना मुंह काला करवाकर रैली निकालेंगे। बता दें कि, जिस समय जंडेल ने य़े ऐलान किया, उस समय मंच पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

चर्चा का विषय बना विधायक का मंच से ये ऐलान

करहल में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक जंडेल ने 13 नवंबर को होने वाले विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा तो किया ही, साथ ही ये भी कह डाला कि 'अगर यहां कांग्रेस नहीं जीती तो वो अपना मुंह काला करवा लेंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं समझ लूंगा कि अब कलयुग आ चुका है। अन्याय का बोलबाला है और सारे क्षत्रीय मर चुके हैं।'

पहले फूल सिंह बरैया भी दावा करके हो चुके फेल

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी कांग्रेस नेता ने पार्टी की जीत का दावा करने के साथ साथ हारने पर मुंह काला करवाने का ऐलान किया हो। इससे पहले दतिया के सेवढ़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया भी कांग्रेस की हार पर मुंह काला करवाने का बयान दे चुके थे।

13 नवंबर को उपचुनाव के मतदान

राज्य में दो विधानसभा क्षेत्र बुधनी तथा विजयपुर में उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित हो गया है। दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के चयन के दौर से गुजर रहे हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

Updated on:
16 Oct 2024 12:21 pm
Published on:
16 Oct 2024 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर