श्योपुर

MP By-election: विजयपुर में वोटिंग के बीच बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की पिटाई, देखें वीडियो

MP By-election: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को दबंगों ने जमकर पीटा...।

2 min read

MP By-election: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर हो रही उपचुनाव की वोटिंग के दौरान सुबह से कई जगहों पर हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच अब विजयपुर थाना इलाके के दौर्द गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना दोपहर करीब दो बजे के आसपास की है। मारपीट में सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंगामे और मारपीट के कारण कुछ देर तक बूथ पर मतदान भी रूका रहा जो बाद में शुरू हो गया है।

देखें वीडियो-

फर्जी मतदान रोकने पर पीटा

शुरूआती जानकारी के मुताबिक दौर्द गांव के पोलिंग बूथ पर पीएचई विभाग विजयपुर में पदस्थ सब इंजीनियर यतेन्द्र छारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। बूथ पर सुबह से मतदान हो रहा था इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे कुछ लोग बूथ पर फर्जी मतदान करने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें रोकने की कोशिश यतेन्द्र छारी ने की तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने उन्हें जमकर पीटा जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें मारपीट और हंगामा होते दिख रहा है।

भाजपा प्रत्याशी के गांव में भी हंगामा

वहीं भाजपा प्रत्याशी रावनिवास राव के गांव सुनवई में भी हंगामा हुआ है। यहां ड्यूटी कर रहे सशस्त्र सैनिक ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद हंगामा मच गया। जिस युवक को थप्पड़ मारा गया उसका नाम रामदास रावत था जो कि भाजपा प्रत्याशी से मिलता जुलता होने के कारण तेजी से बात फैली और पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। हालांकि विवाद की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामे को शांत कराकर माहौल शांत करा दिया।

Updated on:
13 Nov 2024 05:05 pm
Published on:
13 Nov 2024 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर