श्योपुर

भीड़ ने किया हमला, अधिकारी-कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

mp news: वनभूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, तीन घायल, 6 वाहनों में तोडफ़ोड़, 4 नामजद सहित 44 पर एफआईआर दर्ज...।

less than 1 minute read
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला-पथराव। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मोरेका क्षेत्र की वनभूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंची वन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान लाठी-ठंडे से लैस अतिक्रमणकारियों ने अमले पर हमला किया और पथराव भी किया। हमले में 3 वनकर्मी घायल हुए हैं और पथराव में 3 जेसीबी सहित 6 गाड़िया फूट गई हैं। वन विभाग की रिपोर्ट पर रघुनाथपुर थाने में 4 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

देखें वीडियो-

हमला होते ही भागकर बचाई जान

श्यामपुर वनपरिक्षेत्र की मोरेका बीट में लगभग 200 बीघा से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण है। इसके हटाने के लिए वन विभाग की टीम राजस्व और 4 थानों (वीरपुर, रघुनाथपुर, ओछापुरा व बरगवां) की पुलिस के साथ शनिवार की दोपहर को पहुंची थी। इस दौरान वन अमले ने अतिक्रमण हटाने का अनाउंस किया तो अतिक्रमणकारियों ने खुद ही एक झोपड़ी में आग लगा दी और लाठी-डंडों व हथियारों से लैस होकर टीम पर हमला बोल दिया। भीड़ को हमला करते देख कार्रवाई करने पुंचे अमले ने भागकर अपनी जान बचाई।

3 वनकर्मी घायल, पथराव में 6 गाड़ियां फूटीं

हमले के डर से जैसे ही कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी वापस भागे तो अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। हमले और पथराव में 3 वनकर्मी घायल हो गए हैं और 3 जेसीबी और 3 चार पहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ हुई है। हमले के बीच जैसे तैसे वन,राजस्व और पुलिस का अमला वापस लौटा। वन विभाग की रिपोर्ट पर रघुनाथपुर थाने में 4 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Published on:
14 Jun 2025 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर