10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विदाई के वक्त बाथरूम का कहकर भागी दुल्हन…

mp news: मंदिर में हुई सात फेरों की रस्म के बाद जब विदाई का वक्त आया तो दुल्हन को उसके रिश्तेदार बाथरूम का कहकर लेकर गए और फिर वापस नहीं लौटे..।

rajgarh news
विदाई के वक्त बाथरूम का बहाना कर भागी दुल्हन। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: विदाई के वक्त बाथरूम का बहाना बनाकर दुल्हन के भागने का ये हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है। जहां एक बार फिर एक युवक व उसका परिवार लुटेरी दुल्हन गिरोह का शिकार हुआ है। फरार होने से ठीक कुछ देर पहले ही दुल्हन के रिश्तेदारों के शादी के नाम पर 2 लाख रूपये दूल्हे के पिता से लिए थे और अब जब दूल्हे का पिता दुल्हन व पैसों के बारे में कोई बात करता है तो उसे धमकी दी जा रही है।

दो लाख रूपये में तय हुई थी शादी

बांकपुरा निवासी युवक रामगोपाल वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी के लिए पिता हजारीलाल वर्मा ने गांव के ही गोकुल वर्मा से बात की थी। इसेक बाद गोकुल ने अपने साड़ू भोपाल की बैरसिया तहसील के गांव रतुआ निवासी जमुनालाल वर्मा के रिश्तेदार हरीश कुमार का हवाला दिया। नारियाबेड़ी निवासी हरीश की बेटी 29 वर्षीय दिव्या की उन्हें फोटो भी दिखाई गई। फोटो देखकर रामगोपाल व उसके पिता ने रिश्ता पक्का कर करने की बात कही तो रामगोपाल ने दो लाख रूपये देने पर शादी कराने की बात कही। रामगोपाल के पिता हजारीलाल ने घर के गहने बेचकर और बाजार से पैसे उधार लेकर दो लाख रूपये जमा किए।

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी की इस 'कमजोरी' का सोनम ने उठाया फायदा और…


बाथरूम का बहाना कर भागे


गोकुल व उसका साडू जमुनालाल वर्मा बीती 23 अप्रैल को कथित दुल्हन को लेकर ब्यावरा आए। यहां अंजनीलाल मंदिर सात फेरे हुए और सात फेरों के बाद शर्त के मुताबिक दूल्हे के पिता हजारीलाल से दो लाख रूपये ले लिए। दो लाख रुपए देने के बाद जब हजारीलाल ने बहू की विदाई के लिए गोकुल व जमुनालाल से कहा तो उन्होंने दुल्हन को बाथरूम कराकर लाने की बात कही और वहां से भाग गए। पहले तो उन्हें लगा कि लड़की को उसके मायके वाले शायद घर ले गए होंगे, कुछ दिन बाद वापस ले आएंगे। जब भी वे गोकुल से बात करते, वह जल्दी ही दुल्हन के आने की बात कहता रहा लेकिन अब जब उसने रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..राजा के मर्डर के बाद इस फ्लैट में नाम बदलकर छिपी थी सोनम रघुवंशी..