श्योपुर

एक ट्रांसफर ऐसा भी..जो पटवारी जेल में उसका भी कर दिया ट्रांसफर…

mp news: 21 पटवारियों की तबादला सूची में पटवारी हेमंत मित्तल का भी नाम, धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है मित्तल..।

less than 1 minute read
पटवारी ट्रांसफर लिस्ट । (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादला एक्सप्रेस चल रही है रोजाना अलग अलग विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी हो रही है। 16 जून की शाम को भी श्योपुर जिला प्रशासन ने 21 पटवारियों के तबादले किए, पटवारियों के तबादलों की दो सूचियां जारी हुई थीं। लेकिन एक सूची में हैरानी की बात ये रही कि ऐसे पटवारी का भी ट्रांसफर सूची में नाम था जो कि जेल में बंद है।

जेल में बंद पटवारी का ट्रांसफर

16 जून को श्योपुर जिला प्रशासन ने 21 पटवारियों के ट्रांसफर की दो लिस्ट जारी कीं। जिसमें एक सूची में 9 पटवारी और एक सूची में 12 पटवारियों के नाम शामिल रहे। लेकिन विशेष बात यह है कि एक सूची में विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का नाम भी था। दरअसल हेमंत मित्तल को धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ दिन पहले ही जेल भेजा है। पटवारी हेमंत मित्तल को विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में स्थानांतरित किया गया, लेकिन ये वर्तमान में जेल में बंद है।

जिम्मेदारों का ये है कहना..

बड़ौदा टीआई सत्यम सिंह गुर्जर ने बताया कि बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी के एक प्रकरण में धारा 420 व अन्य धाराओं में 6 आरोपी हैं। इनमें पटवारी हेमंत मित्तल भी है, जिसे गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख मुन्ना सिंह गुर्जर का कहना है कि स्थानांतरण की जब अप्रूवल हुई होगी, तब पटवारी हेमंत मित्तल गिरफ्तार नहीं हुआ होगा, लेकिन अब वह जेल में है तो उसका नाम सूची से स्वत: ही हट जाएगा।

Published on:
18 Jun 2025 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर