MP Police Constable Recruitment 2023 fraud: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सॉल्वर बैठाकर फर्जीवाड़ा किया गया। आधार बायोमेट्रिक से छेड़छाड़ कर परीक्षा दी गई। अब इस मामले में कई आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं।
MP Police Constable Recruitment 2023 fraud: पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 में आधार में बायोमेट्रिक गड़बड़ी कराकर दूसरे सॉल्वर से परीक्षा दिलाकर भर्ती होने के फर्जीवाड़े में श्योपुर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। विवेचना में हर दिन नई कड़ी जुड़ती जा रही है। इसके तार न केवल श्योपुर, मुरैना जिले बल्कि अब प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही छत्तीसगढ़ और बिहार तक के आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं।
यही वजह है कि दो प्रकरणों में अब तक नामजद हुए कुल 15 आरोपियों में से पुलिस मंगलवार तक श्योपुर कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपी इसी तरह के मामले में राजगढ़ में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं अब शेष 5 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 में चयनित हुए 23 आरक्षक श्योपुर जिले को मिले, जिसमें दस्तावेजों की जांच में 3 अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। ज्वॉइनिंग से पहले सभी आरक्षकों के दस्तावेजों व बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ, जिसमें सोनू रावत, संतोष रावत और अमन सिंह सिकरवार के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। एफआइआर के बाद अभ्यर्थी, सॉल्वर, आधार अपडेट करने वाले, आधार आइडी उपलब्ध कराने वाले पकड़ में आ रहे हैं।
कोतवाली टीआइ दिनेश राजपूत ने बताया कि पुलिस भर्ती मामले में मंगलवार को एक आरोपी अमन तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी निवासी पलटा थाना गोरीहार जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी अमन नरसिंहपुर में आधार सेंटर चलाता और अपनी आधार आइडी इसने बांदा जिले के एक युवक को दी, जिसके बदले 3 हजार रुपए महीने इसको मिलते थे। इसी की आधार आइडी से आधार अपडेट किए गए। टीआई का कहना है कि पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े मामले में शहर से अब तक 9 आरोपी गिरतार किए जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। वहीं मामले की भी विस्तृत विवेचना चल रही है।
पुलिस को अभी जिन 5 नामजद आरोपियों की तलाश है, उनमें अभ्यर्थी संतोष रावत निवासी जाटोली और उसके सॉल्वर रंजन कुमार बिहारी सहित सहयोगी अभिताभ रावत निवासी टुडीला, श्याम सिंह रावत निवासी कैमाराकला और कन्हैयालाल धाकड़ निवासी शिवपुरी शामिल हैं। इन पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जबकि इन अन्य सहयोगी सतेंद्र जादौन निवासी अटार थाना टैंटरा को राजगढ़ में गिरतार किया जा चुका है।