BJP leader died in road accident: सोमवार की सुबह 9 बजे हुए भीषण सडक़ हादसे में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार में सवार श्योपुर के पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए।
Road Accident: कोटा-श्योपुर इंटरस्टेट हाइवे पर राजस्थान के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के सनीजा बावड़ी गांव के पास सोमवार की सुबह 9 बजे हुए भीषण सडक़ हादसे में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार में सवार श्योपुर के पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा(Sheopur BJP Leader) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन 2 की गंभीर हालत के चलते कोटा रैफर कर दिया गया।
बूढ़ादीत थाना के एएसआई नंदलाल सैनी के अनुसार श्योपुर निवासी धर्मेंद्र मीणा (44), चेतन शर्मा (46), देवेंद्र गुर्जर (45) और धरमू गौतम (35) गुजरात के सोमनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी सोमवार की सुबह 9 बजे के आसपास इनकी कार सनीजा बावड़ी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार को धर्मेंद्र मीणा ही चला रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और धर्मेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत(Road Accident) हो गई। जबकि चेतन शर्मा और देवेंद्र गुर्जर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें कोटा रैफर किया गया। वहीं धर्मेंद्र गौतम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बूढ़ादीत थाना पुलिस ने मामले की ततीश शुरू कर दी है।
भाजपा नेता धमेंद्र मीणा(BJP Leader Dharmendra Meena) निवासी लुहाड़ हाल श्योपुर, चेतन शर्मा निवासी कराहल हाल श्योपुर, देवेंद्र गुर्जर निवासी खेड़ली हाल श्योपुर और धरमू गौतम निवासी श्योपुर चारों दोस्त गत 23 अप्रेल को श्योपुर से गुजरात के सोमनाथ, द्वारिका आदि धार्मिक स्थलों के दर्शनों को गए थे और रविवार की शाम को गुजरात से वापस आ रहे थे।