Army plane crashes : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के करैरा और भितरवार के बीच स्थित भैंसा गांव में मिराज फाइटर प्लेन भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पायलट के घायल होने की खबर भी सामने आई है।
संजीव जाट की रिपोर्ट
Army plane crashes : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के करैरा और भितरवार के बीच स्थित भैंसा गांव में सेना का मिराज-2000 फाइटर प्लेन भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पायलट के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पैराशूट से कूदकर प्लेन में मौजूद दो पायलटों ने अपनी जान बचाई । ग्वालियर जिले के महाराजपुरा से एयरफोर्स की टीम मौके पर आ गई है और दोनों पायलट को अपने साथ ग्वालियर ले जा रही है। एक पायलट ज्यादा घायल है। जबकि दूसरा सुरक्षित है। मौके पर करैरा पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 शिवपुरी में क्रैश हुआ। रक्षा अधिकारीयों ने बताया कि विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
इस भीषण दुर्घटना की जानकारी देते हुए करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने कहा कि, 'हादसे का शिकार हुए प्लेन में दो पायलट मौजूद थे लेकिन क्रैश होने से पहले ही दोनों ने खुद को इंजेक्ट कर लिया था। अभी एक पायलट सुरक्षित है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं एयरफोर्स की ओर से हादसे के जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।'