jyotiraditya scindia shivpuri news मध्यप्रदेश में शिवपुरी सेलिंग क्लब पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियां ने हमला कर दिया।
मध्यप्रदेश में शिवपुरी सेलिंग क्लब पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मधमक्खियों के काटने से कई लोग घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी तरह मधुमक्खियों से बचा लिया गया।
शिवपुरी शहर के सेलिंग क्लब पर शनिवार की दोपहर करीब 3:15 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन के अवसर पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। इस दौरान कई पत्रकार और सुरक्षा कर्मी मधुमक्खियां के काटने से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पुजारी द्वारा अगरबत्ती जलाने से उठे धुआं की वजह से अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खियां के हमले से बचाकर सुरक्षित रवाना कर दिया। मधुमक्खियां के हमले की वजह से फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।