control room: प्राइवेट स्कूल छात्रों को यूनिफॉर्म, किताबें या स्टेशनरी किसी एक दुकान से खरीदने के लिए बाध्य करता है, तो इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज कराई जा सकेगी।
control room: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने सख्त कदम उठाया है। अभिभावकों और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम के साथ-साथ 8 ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम गठित किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी आईसीएसई, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से संबद्ध अशासकीय स्कूल का संचालक या प्राचार्य छात्रों व अभिभावकों को यूनिफॉर्म, किताबें या स्टेशनरी किसी विशेष दुकान से खरीदने के लिए बाध्य करता है, तो इसकी शिकायत सीधे कंट्रोल रूम में दर्ज कराई जा सकेगी। इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कंट्रोल रूम न केवल यूनिफॉर्म और पुस्तकों की खरीददारी से जुड़ी शिकायतें सुनेगा, बल्कि स्कूल फीस या शिक्षकों द्वारा कोचिंग संबंधी अनियमितताओं की शिकायतों का भी समाधान करेगा। सभी कंट्रोल रूम में सहायक संचालक स्तर के अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) समस्याओं का निपटारा करेंगे।
जिला शिक्षा केंद्र को मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सहायक संचालक शालिनी दिनकर और एपीसी अतर सिंह राजोरिया शिकायतों के निराकरण के लिए तैनात किए गए हैं।
ब्लॉक स्तर पर: