MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कई गांवों को इधर से उधर किया जाएगा।
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विस्थापन की बड़ी तैयारी है। जिसमें कई तहसीलों के कई गांव इधर से उधर किए जाएंगे। माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से जुड़े गांवों का राजस्व और वन विभाग की टीम सर्वे करेगी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। जिसमें तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, माधव टाइगर रिजर्व 375 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका इको-सेंसिटिव जोन शहरी इलाके से 100 मीटर और गांवों से दो किलोमीटर तक का इलाका आता है। जिसमें शिवपुरी, करेरा और नरवर तहसील के 64 गांव आते हैं।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बैठक में कहा कि इको-सेंसिटिव जोन से किसी को विस्थापित नहीं किया जाएगा। सिर्फ यहां पर कुछ गतिविधियों पर रोक होगी। जैसे कि खनन, क्रेशर, ईंट के भट्टे और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग नहीं लग सकेंगे। बैठक में पटवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी को 64 गांवों की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस कदम से वन्यजीव और ग्रामीण दोनों सुरक्षित रह सकेंगे।