mp news: सिर पर जूते रखकर युवक से माफी मंगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद गर्माई सियासत, पुलिस ने मामला दर्ज कर एक को हिरासत में लिया...।
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में थाने के सामने भाजपा नेता की मौजूदगी में युवक से सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाए जाने का मामला गर्मा गया है। समझौते के नाम पर जिस तरह से भाजपा नेता की मौजूदगी में युवक को शर्मिंदा किया गया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। अब जब विवाद बढ़ गया है तो पुलिस ने मामले में मामला भी दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है।
शिवपुरी के बैराड़ नगर में कुछ दिन पहले रावत व गुप्ता परिवार के युवकों के बीच विवाद हुआ था। तब गुप्ता परिवार के लोगों ने रावत परिवार के एक युवक से मारपीट की थी। उसके बाद से रावत परिवार के लोग बदला लेना चाहते थे। मामला ज्यादा न बढ़े इसलिए पोहरी क्षेत्र से पूर्व मंत्री रहे सुरेश राठखेड़ा व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मध्यस्थता बैठक हुई। बैठक में रावत परिवार ने शर्त रखी की अगर मारपीट करने वाला युवक बीच चौराहे पर सिर पर जूता रखकर माफी मांगेगा तो उसे माफ कर देगें। इसके बाद गुप्ता परिवार के युवक ने जूता सिर पर रखकर माफी मांगी। इस दौरान भाजपा नेता भी मौजूद थे।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- बैराड़ (शिवपुरी) में युवक के सिर पर जूता रखा, फिर माफी मंगवाई! तालिबानी सजा के दौरान आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद थे! कभी अपने गृह मंत्रालय को भी नियम/कायदों के जूते पहनाइए! नंगे पैर, बदहवास भागती कानून-व्यवस्था अब अच्छी नहीं लगती!
वहीं इस घटना को लेकर पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इसे शर्मनाक घटना और तालिबानी सजा करार दिया। कुशवाह ने कहा- इस तरह आदतन अपराधियों को संरक्षण देकर व्यापारी वर्ग को टारगेट किया जा रहा है। तो वहीं वैश्य समाज के युवक के सिर पर जूता रखवाने की घटना के विरोध में वैश्य समाज के लोगों ने रैली निकालकर एडिशनल एसपी को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया।