शिवपुरी

कॉलगर्ल..किराए के किलर और भाई का काम तमाम, बैंकॉक भागा मास्टमाइंड ASI..

mp news: पिता के हत्यारे बेटे की एएसआई भाई ने पूरी प्लानिंग से कराई हत्या, कॉलगर्ल और किराए के किलर्स के जरिए कराई वारदात..।

2 min read
ASI gave Contract Killing of his brother hired call girl Ran Bankok (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बीते दिनों हुई एक युवक की हत्या की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग किशोरी और दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है जबकि युवक की हत्या की साजिश रचने वाला उसका छोटा भाई जो कि पुलिस विभाग में एएसआई है फरार है और उसके बैंकॉक भागने की आशंका जताई जा रही है। वारदात में एक और आरोपी शामिल है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें

एमपी में कार में प्रिंसिपल ने लेडी टीचर की लूटी आबरू, 1 साल बाद फोटो पति को भेजे…

कार में गोलियों से भूना

शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना इलाके के नयागांव के पास 23 जुलाई की रात अजय सिंह तोमर नाम के युवक की कार में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त अजनक के साथ एक युवती भी थी जो वारदात से ठीक पहले कार से उतरी और भाग गई थी। गोलियां लगने के बाद अजय सिंह को खून से लथपथ हालत में कार ड्राइवर अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक अजय सिंह ने साल 2017 में अपने पिता हनुमान सिंह तोमर की हत्या की थी और इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। वो कुछ दिन पहले ही पैरोल पर छूटकर आया था और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

कॉलगर्ल और किराए के किलर्स पकड़ाए

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक अजय के परिवार पर ही गया। मृतक अजय का छोटा भाई भानू प्रताप सिंह इंदौर में पुलिस विभाग में एएसआई है जो कि वारदात का मास्टरमाइंड है। पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटे भाई एएसआई भानू प्रताप ने अपने रिश्तेदार मोनेश तोमर निवासी मुरैना और धर्मेन्द्र कुशवाहा निवासी ग्वालियर व इंदौर की रहने वाली एक नाबालिग कॉलगर्ल के जरिए बड़े भाई अजय की हत्या का प्लानिंग की थी। प्लानिंग के तहत घटना वाले दिन कॉलगर्ल ग्वालियर से अजय के साथ कार में बैठी और फिर रास्ते में बहाने से कार रुकवाकर पीछा कर रहे साथियों मोनेश और धर्मेन्द्र को सिग्नल दिया। जिसके बाद दोनों ने आकर कार में बैठे अजय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी।

मास्टरमाइंड ASI भाई बैंकॉक भागा !

पुलिस ने वारदात में शामिल नाबालिग कॉलगर्ल के साथ ही सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइंड छोटा भाई ASI भानू प्रताप सिंह और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी ASI बैंकॉक भाग चुका है। ये भी पता चला है कि आरोपी एएसआई ने प्रॉपर्टी और खुद की जान को खतरा होने की वजह से बड़े भाई की हत्या कराई थी।

ये भी पढ़ें

पति कमरे में करता रहा रेप और पत्नी बनाती रही वीडियो और फिर…

Published on:
05 Aug 2025 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर