शिवपुरी

महिला बाल विकास की सुपरवाइजर ने मांगी 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: आंगनबाड़ी सहायिका बनाने के एवज में मांगी गई थी 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत, एडवांस लेते ही पकड़ाई रिश्वतखोर सुपरवाइजर...।

less than 1 minute read
lokayukta Caught woman supervisor taking bribe of 20 thousand (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त टीम रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है जहां महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

ये भी पढ़ें

कॉलगर्ल..किराए के किलर और भाई का काम तमाम, बैंकॉक भागा मास्टमाइंड ASI..

आंगनबाड़ी सहायिका बनाने मांगी रिश्वत

शिवपुरी जिले के नरवर में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजर अनीता श्रीवास्तव ने वीरपुर गांव के रहने वाले शिशुपाल जाटव नाम के युवक से उसकी बहन को आंगबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति दिलाने के एवज में 1 लाख 80 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी और एडवांस में 20 हजार रूपये की डिमांड की थी। इस बात की शिकायत आवेदक शिशुपाल ने 30 जुलाई 2025 को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

20 हजार रूपये लेते ही सुपरवाइजर को पकड़ा

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर 5 अगस्त को आवेदक शिशुपाल को कैमिकल लगे 20 हजार रूपये के नोट लेकर महिला सुपरवाइजर अनीता श्रीवास्तव के पास भेजा। रिश्वत देने के लिए रिश्वतखोर सुपरवाइजर ने उसे नरव कार्यालय में बुलाया और जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर महिला सुपरवाइजर अनीता श्रीवास्तव को रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीआई बलराम सिंह राजावत ने बताया कि मामले में अगर किसी और अधिकारी की भूमिका होगी तो उसकी भी हम जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी में कार में प्रिंसिपल ने लेडी टीचर की लूटी आबरू, 1 साल बाद फोटो पति को भेजे…

Published on:
05 Aug 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर