MP NEWS: पीड़िता का आरोप- पति की पिटाई से लहूलुहान पत्नी फटे कपड़ों में थाने पहुंची तो टीआई ने उससे अभद्रता की कहा- 'तेरी बॉडी पर कितने टैटू हैं सब दिखा मुझको....'
MP NEWS: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक महिला के साथ जो हुआ वो दिलदहला देने वाला है। पहले तो पति ने महिला से ऐसी डिमांड की जो जायज नहीं थी और जब पत्नी ने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए। हद तो तब हो गई जब पीड़ित पत्नी फटे कपड़ों में खून से लहूलुहान पुलिस थाने पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि वहां टीआई ने उसके साथ अभद्रता की और उससे कहा कि तेरे शरीर में कितने टैटू हैं सब पहले मुझको दिखा..।
मामला शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे का है जहां रहने वाली काजल (बदला हुआ नाम) के साथ ये दिलदहला देने वाली घटना हुई है। काजल के मुताबिक उसका उसके पति से तलाक का केस चल रहा है। कोर्ट ने दोनों को समझौते के लिए एक दूसरे के साथ कुछ दिन रहने के लिए कहा था। इस कारण वो पति के साथ रह रही थी। पति ने घर में बाथरूम सहित हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। रात में पति उस पर कैमरे के सामने सेक्स करने की डिमांड करने लगा जब मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और उसके सारे कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं काजल के मुताबिक पति ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया और फिर बच्चों समेत घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म, ससुराल वाले रह गए दंग
पीड़िता काजल (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि जब वो पति के द्वारा की गई मारपीट के बाद खून से लथपथ फटे कपड़ों में पुलिस थाने पहुंची तो टीआई रत्नेश यादव ने उसके साथ बदसलूकी की और ये तक कहा कि तेरे शरीर पर कितने टैटू बने हुए हैं सब दिखा मुझको..। पीड़िता की ओर से लगाए गए इस आरोप पर टीआई रत्नेश यादव का बयान भी सामने आया है उनका कहना है कि पति-पत्नी ने एक दूसरे के साथ मारपीट की है क्रॉस मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है। उनका ये भी कहना है कि महिला के साथ किसी भी तरह की अभद्रता उनके द्वारा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि ASI मैडम को लेकर फरार हो गया सिपाही, जोरों पर चर्चाएं