शिवपुरी

एमपी के ​शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, दो भाई और एक बहन की मौत से मां-पिता बदहवास हुए

shivpuri accident तीनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर झांसी जा रहे थे तभी एक लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

2 min read
Mar 23, 2025
shivpuri accident

shivpuri accident - MP में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन युवाओं की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक और एक युवती शामिल है। तीनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर झांसी जा रहे थे तभी एक लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो भाई और उनकी बहन की दर्दनाक मौत हो गई। दो चचेरे भाई और बहन की मौत से परिवार में मातम पसर गया। मृतकों के मां पिता तो बदहवास से हो गए हैं।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

एमपी के शिवपुरी जिले में यह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के करैरा थाना के अंतर्गत हुए हादसे में तीन मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाई और उनकी एक बहन की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि फोरलेन हाईवे पर स्थित महुअर पुल पर यह दुर्घटना घटी। हादसे के बाद तीन पहिया वाहन का चालक फरार हो गया।

ये भी पढ़ें

एमपी का सबसे खतरनाक इलाका बना यह नेशनल पार्क, सुरक्षा के लिए तैनात करने पड़े 1 हजार कर्मचारी

झांसी जा रहे थे

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों व बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों भाई बहन बाइक से एक कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के झांसी जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि फोरलेन पर महुअर पुल पर एक तीन पहिया लोडिंग वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में अंकित राय, उनके चचेरे भाई सत्यम राय और चचेरी बहन वैष्णवी राय की मौत हो गई। मृतक अंकित 28 साल के थे जबकि सत्यम की उम्र 20 साल और वैष्णवी की आयु 18 साल थी।

तीनों भाई बहन बाइक से झांसी जा रहे थे जहां उन्हें अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन रास्ते में ही अपनी जान गंवा बैठे। भाई बहन की मौत से घर में मातम पसर गया है। उनके मां पिता रो-रोकर बेसुध से हो चुके हैं।

Updated on:
30 Oct 2025 05:43 pm
Published on:
23 Mar 2025 05:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर