श्रावस्ती

Shravasti Crime: खून से लथपथ नाले के किनारे मिला महिला का शव, चेहरे और गले पर चोट के निशान,हाथों पर परिवारवालों का नाम

Shravasti Crime: श्रावस्ती जिले में नाले के किनारे एक महिला का खून से लथपथ शव पाया गया है। उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है।

less than 1 minute read
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

Shravasti Crime: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर शव को नाले के किनारे फेंक दिया गया। महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। उसके हाथ पर परिवार वालों का नाम लिखा है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shravasti Crime: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव सेमगढ़ा के पास नाले के किनारे खून से लथपथ एक महिला का शव पड़ा मिला है। उसके हाथों पर परिवारवालों का नाम लिखा है। चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले। नाले के किनारे महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शी हत्या कर शव को फेक जाने की बात कह रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की गहनता से छानबीन कर रही है।

क्षेत्राधिकारी बोले- फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जांच की जा रही

इस संबंध में सीओ इकौना ने बताया कि महिला का शव पाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है। फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर रही है। महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

Published on:
08 Dec 2024 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर