Shravasti News: श्रावस्ती में राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई है। पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी टूटी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीनों मूर्तियां की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लक्ष्मनपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। मंदिर से मूर्ति चोरी की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के कस्बा लक्ष्मणपुर बाजार में श्री राम जानकी मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है। इस मंदिर में अष्टधातु की भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान समेत कुल छह मूर्तियां रखी हुई थी। लोग पूजा पाठ करते थे। रविवार देर रात को मंदिर के पुजारी विजय दूबे पूजा पाठ कर मंदिर में ताला बंद कर अपने घर चले गए। रात में चोर किसी तरह मंदिर परिसर में घुसे। मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों को चुरा ले गए। सोमवार की सुबह पुजारी जब स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे। मुख्य द्वार का गेट खोलकर अंदर गए तो देखा कि मंदिर के दरवाजा की कुंडी टूटी थी।
मंदिर के पुजारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि रविवार देर शाम को पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के गेट पर ताला बंद करके घर चले गए थे। रात में चोर किसी तरह मंदिर परिसर में घुस गए। मंदिर के अंदर दरवाजे की कुंडी तोड़कर राम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां की चुरा ले गए। सूचना पर भिनगा सीओ संतोष कुमार, कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, लक्ष्मनपुर चौकी प्रभारी जगतराम मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की। वहीं पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में सीओ संतोष कुमार ने बताया कि राम जानकी मंदिर से 70-80 साल पुरानी मूर्तियों की चोरी हुई है। पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूर्तियां किस धातु की हैं। यह कन्फर्म नहीं है। पड़ताल की जा रही है।