सिद्धार्थनगर

इंडो नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी हर हाल में रोकी जाए : DIG बस्ती

बार्डर पर तस्करी को रोकने के सम्बन्ध में पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में डीएम, SP सिद्धार्थनगर के साथ ही SSB के अधिकारी भी शामिल रहे।

less than 1 minute read

सिद्धार्थनगर में नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है। DIG बस्ती परिक्षेत्र दिनेश पी. ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर और SSB के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष ध्यान दिया गया।

SSB और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई चर्चा

SSB और पुलिस अधिकारियों ने खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान, अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान और उन पर कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी और उनके दुरुपयोग को रोकने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।डीआईजी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और चेकिंग को और अधिक सख्त करने के निर्देश दिए। DIG ने नशे के कैरियर पर कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया है।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, सीमावर्ती थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष और एसएसबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Updated on:
25 Jan 2025 06:21 pm
Published on:
25 Jan 2025 06:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर