8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी में महिला लेखपाल खुलेआम वसूल रही है 50 से 200 रुपए, वीडियो देख अधिकारी भी हैरान

योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को सरकारी कर्मचारी ही ठेंगा दिखा रहे हैं। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसील में एक महिला लेखपाल अनीता यादव खुलेआम ग्रामीणों से पैसे वसूल रही है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Up news, sidharth nagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, आरोपी लेखपाल

प्रदेश में सरकारी कर्मचारी किस तरह मनमानी कर रहे हैं इसका बड़ा उदाहरण सिद्धार्थनगर में उस समय देखने को मिला जब एक महिला लेखपाल ग्रामीणों से नाम चढ़ाने के नाम पर खुलेआम सौ रूपये देने की बात बोल रही है। उस दौरान लगभग पांच से छह सौ ग्रामीणों की मौजूदगी थी।

वीडियो देख अधिकारी भी हैरान

इस बात की जब चर्चा और वीडियो वायरल हुआ तब बड़े अधिकारियों के कान खड़े हो गए। अधिकारियों के नाक के नीचे खुलेआम मजमा लगाकर वसूली से योगी सरकार की भी किरकिरी हो रही है। आरोप है कि लेखपाल अनीता यादव ने नाम चढ़ाने के बदले करीब 600 ग्रामीणों से 50 से लेकर 200 रुपए तक वसूले।

जिले के शोहरतगढ़ तहसील का है मामला

इस बीच वीडियो में भी एक जगह साफ सुनाई दे रहा है कि अनीता एक ग्रामीण को सीधे सौ रूपये देने की बात कह रही है। पूरा मामला शोहरतगढ़ तहसील की ग्राम सभा बैजनथा का है। कैंप मंगलवार की दोपहर को लगाया गया था। वसूली का वीडियो आज बुधवार को सामने आया है। डीएम ने जांच के बाद महिला लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।

अभिलेख दर्ज करवा रही थी लेखपाल अनीता यादव

जानकारी के मुताबिक बैजनथा ग्राम सभा में कटहा, बैरिहवा, नइडहर और लमुइया टोले गांव आते हैं। इस गांव की चकबंदी एक महीने पहले हुई है। इस दौरान फॉर्म-41 और 45 भरना अनिवार्य होता है। फॉर्म-41 और 45 में खातेदारों के नाम और जमीन से जुड़े अभिलेख दर्ज किए जाते हैं। यही फॉर्म भरवाने के लिए मंगलवार को विभाग की तरफ से गांव में कैंप लगवाया गया था। इसमें चकबंदी लेखपाल अनिता यादव अपने सहयोगी के साथ फॉर्म भरवा रही थीं।

ग्रामीणों ने लगाया आरोप…लेखपाल ने वसूले 50 रुपए से 200 रुपए

वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल एक एक ग्रामीण का नाम लेकर उसे फॉर्म दे रही हैं। फॉर्म के बदले पैसे ले रही हैं। उसके सामने बैठा सहयोगी एक बैग में पैसे रखता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि चकबंदी लेखपाल अनिता यादव ने फॉर्म-41 और 45 में नाम दर्ज करने के लिए सभी से 50 रुपए से 200 रुपए तक की वसूली की। एक व्यक्ति लेखपाल से 50 रुपए देने की बात कहता है तो लेखपाल चुपचाप सौ रुपए रखने को बोलती है। इसके बाद वो व्यक्ति सौ की नोट तख्त पर रखता नजर आ रहा है। वसूली का ये वीडियो जब प्रशासनिक अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया।

घूस न मिलने पर लटकाया जा रहा काम, DM ने किया सस्पेंड

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर किसी ने पैसा नहीं दिया तो उसका काम लटकाया जा रहा है। इसके चलते करीब 600 लोगों ने पैसे दिए हैं। बाकी बचे लोगों के लिए बाद में कैंप लगाने की बात भी कही गई। लेखपाल की वसूली का वीडियो आने के बाद जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जांच के आदेश दिए। वीडियो की एसडीएम से जांच कराई गई। आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया, फिलहाल लेखपाल की यह मनमानी जिले में काफी चर्चा का केंद्र बनी है।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग