सिद्धार्थनगर में SP ने मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग ली, इस दौरान आम जनता के साथ बेहतर तरीके से पेश आने और माफियाओं पर कड़ी कारवाई का निर्देश दिए।
SP सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग की, इसकी शुरुआत सैनिक सम्मेलन से हुई। जहां पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
SP ने इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मातहतों को कड़े निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। इसके अलावा गश्त बढ़ाने, महिला सुरक्षा पर गंभीर होने, साइबर अपराध पर आम जनता को जागरूक करने को लेकर भी SP ने मुहिम चलाने का निर्देश दिया है।
बैठक के दौरान RI ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान की भी जानकारी दी। लंबित मामलों में साक्ष्य एकत्रित कर गुण-दोष के आधार पर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए। अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।बैठक में IGRS और CCTNS की रैंकिंग की समीक्षा भी की गई। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को IGRS के मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।