सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में आमी नदी के किनारे स्थित बागेश्वरी धाम मंदिर के महंत ने कमरा बंद कर खुद को गोली से उड़ा लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिद्धार्थनगर में शनिवार की शाम चार बजे उस समय हड़कंप मच गया जब शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराहरा स्थित प्रसिद्ध बागेश्वरी धाम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सरजू दास की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मंदिर में रह रहे पुरोहित नारायण दत्त ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले महंत ने उनसे पानी लाने को कहा था। वे जैसे ही गए, तभी गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन महंत का कमरा अंदर से बंद था। पुजारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही CO बांसी प्रवीण प्रकाश, CO इटवा शुभेंदु सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
कमरे का लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां महंत सरजू दास का खून से सना शव पड़ा मिला।उनके कनपटी पर गोली का निशान था। पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। ASP प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। हालांकि, सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौके पर भारी फोर्स तैनात है।