सिद्धार्थनगर

यूपी में महंत ने कनपटी पर गोली मार भेजा उड़ाया, दरवाजा तोड़ पुलिस ने निकाला खून से सना शव…क्षेत्र में हड़कंप

सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में आमी नदी के किनारे स्थित बागेश्वरी धाम मंदिर के महंत ने कमरा बंद कर खुद को गोली से उड़ा लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सिद्धार्थनगर में महंत ने गोली मारकर किया सुसाइड

सिद्धार्थनगर में शनिवार की शाम चार बजे उस समय हड़कंप मच गया जब शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराहरा स्थित प्रसिद्ध बागेश्वरी धाम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सरजू दास की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें

UP Weather: यूपी के 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

कमरे को अंदर से बंद कर महंत ने मारी गोली, क्षेत्र में हड़कंप

मंदिर में रह रहे पुरोहित नारायण दत्त ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले महंत ने उनसे पानी लाने को कहा था। वे जैसे ही गए, तभी गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन महंत का कमरा अंदर से बंद था। पुजारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही CO बांसी प्रवीण प्रकाश, CO इटवा शुभेंदु सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

कमरे के अंदर पड़ा था महंत की खून से सनी लाश

कमरे का लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां महंत सरजू दास का खून से सना शव पड़ा मिला।उनके कनपटी पर गोली का निशान था। पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। ASP प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। हालांकि, सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौके पर भारी फोर्स तैनात है।

ये भी पढ़ें

Up Conversion Isis Case: यूपी में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा: छह राज्यों से 10 गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन की जांच में जुटी ATS

Also Read
View All

अगली खबर