सिद्धार्थनगर

यूपी में वोट डालने आई बुजुर्ग महिला की मौत, तेज धूप की वजह से हुई थी बेहोश

UP Lok Sabha Election: संतकबीरनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वोट डालने आई एक महिला की मौत हो गई।

less than 1 minute read
UP Lok Sabha Election

UP Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में मतदान करने गई एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। यह घटना बेलहर थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान बूथ की है।

दरअसल, आज यानी 25 मई की दोपहर लगभग 12 बजे लोकसभा चुनाव का मतदान चल रहा था। इसी बीच, मंझरिया पठान बूथ पर 70 साल के जलधारी पत्नी बसंत स्वजन के साथ मतदान करने गई थी। अचानक तेज धूप के कारण उन्हें बूथ के गेट पर ही चक्कर आने लगा, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गईं। महिला के परिजनों ने उन्हें सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यूपी की इन सीटों पर होना है चुनाव

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज यानी 25 मई को मतदान शुरू हो चुका है। छठवें चरण में लोकसभा सीट सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अजा), भदोही और गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव में जनता मतदान करेगी। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ और सबसे कम छह प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में हैं।

Published on:
25 May 2024 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर