mp news: उच्च शिक्षा आयुक्त, संभागायुक्त, एडी रीवा से की शिकायत, प्रभारी प्राचार्य पर अतिथि विद्वानों ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप...।
mp news: मध्यप्रदेश में आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आते रहते हैं। हर दूसरे दिन प्रदेश में कहीं न कहीं रिश्वतखोर भी पकड़ा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है जहां शासकीय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। आरोप कॉलेज के अतिथि विद्वानों ने लगाए हैं और लिखित में शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की है।
सीधी के शासकीय कॉलेज खड्डी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसुरेश भारती पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। कॉलेज के अतिथि विद्वानों का आरोप है कि जब से उन्हें प्राचार्य का प्रभार मिला है वह कभी कॉलेज नहीं आते हैं। इतना ही नहीं रिश्वत नहीं देने पर तीन महीने का वेतन भी प्राचार्य ने रोक दिया है। मई के महीने में वेतन न मिलने पर प्रभारी प्राचार्य से गुहार भी लगाई लेकिन तब भी उन्होंने अतिथि विद्वानों की एक नहीं सुनी।
कॉलेज के अतिथि विद्वानों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसुरेश भारती के खिलाफ प्रमाण सहित शिकायत उच्च शिक्षा आयुक्त, संभागायुक्त व एडी रीवा सहित अन्य अधिकारियों से की है। प्रभारी क्षेत्रीय संचालक उच्च शिक्षा रीवा डॉ. आरपी सिंह ने इस पूरे मामले पर बताया कि उन्हें अतिथि विद्वानों का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। नियमानुसार जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वेतन कटौती किस आधार पर हुई है जांच कराई जाएगी।