सीधी

कार्यालय में ही कैद रह गए कांग्रेसी, गेट पर खड़ी थी भारी पुलिस..

mp news: समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं ने मांगा था समय, इजाजत नहीं मिलने पर रोड शो में सीएम से मिलने की बनाई थी योजना..।

less than 1 minute read
May 15, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव से मिलने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी। कांग्रेसी सीएम को सीधी जिले की विभिन्न समस्याएं बताना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को सीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने रोड शो के दौरान सीएम मोहन यादव से मुलाकात की योजना बनाई थी लेकिन इस योजना को भी पुलिस ने पूरी तरह से फेल कर दिया।

कांग्रेस नेता सीएम मोहन यादव से रोड शो में मिलने के लिए कांग्रेस दफ्तर में जमा हुए थे इसी दौरान पुलिस को कांग्रेस की योजना का पता चल गया। विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस भवन से ही नहीं निकलने दिया। कांग्रेस दफ्तर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब तक सीएम का कार्यक्रम चला तब तक कांग्रेस भवन से किसी कांग्रेस को बाहर निकलने नहीं दिया। जिससे कांग्रेसी मुख्यमंत्री के रोड-शो के दौरान मुलाकात नहीं कर पाए।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने उक्त घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीधी जिले में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर सीधी जिले की विभिन्न समस्याओं एवं अवरुद्ध पड़े विकास कार्यों के संबंध में मांग पत्र के माध्यम से अपनी बात रखना चाहता था। जिसके लिए प्रशासन से आवेदन के माध्यम से मिलने हेतु समय मांगा गया था किंतु समय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Published on:
15 May 2025 09:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर