सीधी

Serial Rape Case MP: ‘जंगल में एक लड़का पहले से मौजूद था, वहां पहुंचते ही दोनों टूट पड़े’, सीरियल रेपिस्ट की क्रूरता की दिल दहला देने वाली एक और दासतां

Serial Rape Case MP News: सीधी में सामने आए दिल दहला देने वाले सीरियल रेप केस के मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बचकर निकली एक पीड़िता के खुलासे के बाद अब हर दिन एक खौफनाक कहानी सामने आ रही है...

2 min read
May 28, 2024
Serial Rape Case mp

Sidhi Serial Rape Case News: मैजिक वायस चेंजर ऐप से आवाज बदलकर महिला की आवाज में छात्राओं और युवतियों को झांसे में लेकर सीरियल दुष्कर्म करने वाले आरोपी के चंगुल से एक छात्रा बचकर निकल गई थी। मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध लूट व दुष्कर्म के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

मध्य प्रदेश में सामने आई इस दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी ने पीड़िता को ठिकाने पर ले जाने से पहले रास्ते में ही अपने एक अन्य साथी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। उसके साथ मारपीट भी की गई थी और उसका मोबाइल, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट फोटो छीन लिया था। छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गए थे।

18 वर्षीय पीड़िता ने उस दिन के दर्द की दास्तां सुनाई

4 मई की शाम 4 बजे उसे फोन आया। सामने से महिला बोली कि मैं अर्चना मैडम बोल रही हूं, तु्हारा आवास भत्ता एवं स्कॉलरशिप का पैसा तु्हारे अकाउंट में नहीं जा रहा है। इसके लिए एक फार्म में हस्ताक्षर करना पड़ेगा, तभी राशि मिलेगी। इसके लिए टिकरी स्कूल के पास आना होगा, मैं वहीं मिलूंगी।

मां को बताकर शाम 6 बजे मैं टिकरी स्कूल के पास पहुंची। दुबारा फोन आया और बोली कि मेरी बाइक पंचर हो गई है, मुझे देरी हो जाएगी, इसलिए अपने लड़के को भेज रही हूं, तुम उसके साथ गिजवार आ जाना। तु्हें घर छुड़वा दूंगी। मैंने कहा कि आप आएंगी, तभी मैं चलूंगी तो उसने कहा कि बिजी हूं, तुम लड़के के साथ आ जाओ। थोड़ी देर में हेलमेट लगाए एक लड़का बाइक से पहुंचा। बोला मां ने तुम्हें लेने भेजा है। मैं बाइक पर बैठ गई।

कुछ देर के बाद रास्ता बदल कर कछरिया की ओर चल दिया। वहां जंगल में एक लड़का और था। दोनों छेड़छाड़ करने लगे। चिल्लाने पर गाली-गलौज और मारपीट की। मेरा मोबाइल रख लिया। विरोध करने पर दोनों बाइक से भाग गए।

Updated on:
28 May 2024 09:42 am
Published on:
28 May 2024 09:41 am
Also Read
View All

अगली खबर