सीकर

Atal Pragati Path: राजस्थान में यहां बनेंगे 10 अटल प्रगति पथ, राह होगी सुगम; जाम से मिलेगी मुक्ति

Atal Pragati Path: राजस्थान में यहां अटल प्रगति पथ बनने से ग्रामीणों की राह सुगम होगी। साथ ही जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।

less than 1 minute read
Feb 27, 2025

Sikar News: सीकर। दांतारामगढ़ इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इलाके के लोगों की 10 अटल प्रगति पथों के जरिए राहें सुगम हो सकेगी। दरअसल, राज्य सरकार ने पांच हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में अटल प्रगति पथ बनाने की बजट घोषणा की है।

भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने बताया रामगढ़, पचार, शिश्यू, खाचरियाबास, रैवासा, बाय, मण्डा, कोछोर का चयन अटल प्रगति पथ योजना में होगा। वर्तमान में रानोली एव पलसाना में अटल प्रगति पथ का कार्य जारी है। अटल प्रगति पथ से इन गांवों के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

ग्रामीणों में खुशी का माहौल

इस मामले में शिश्यू सरपंच जयराम खोरवाल ने बताया कि शिश्यू गांव के लोगों की ओर से कई साल से अटल प्रगति पथ की मांग की जा रही थी। अब अटल प्रगति पथ की घोषणा होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अटल पथ में गांव में 7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क मय इंटरलॉक एव नाली निर्माण का कार्य होगा। सड़क के लिए ग्रामीणों के सहयोग से आम रास्ता चौड़ा किया जा चुका है।

जाम से मिलेगी निजात

ग्राम पंचायतों में अटल पथ बनने से ग्रामीणों को जाम व जलभराव सहित अन्य समस्याओं से भी पूरी तरह निजात मिल सकेगी। योजना के तहत सड़कों की चौड़ाई सात मीटर तक होने की वजह से पहले अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। अटल पथों के नेटवर्क की वजह से इलाके के गांव-ढाणियों के लोगों को फायदा मिल सकेगा।

Also Read
View All

अगली खबर