7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब होगा ये काम; मिलेगी बेहतर सुविधाएं

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए राजस्थान रोडवेज ये बड़े काम करने वाली है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Feb 27, 2025

Roadways-Bus-Depot

सीकर। राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। राजस्थान रोडवेज ने शेखावाटी के सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में रोडवेज के बदहाल हो रहे स्टैंड की सूरत बदलने की कवायद शुरू कर दी है।

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खंड सीकर की ओर से सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खंडेला, खाटूश्यामजी बस स्टैंड पर सुविधाएं बढ़ाने सहित जरूरी मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। जिससे रोडवेज बस स्टैंड के बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएगा और यात्रियों को अधिक आरामदायक सेवाएं दी जाएंगी।

नए एग्री क्लीनिक बनेंगे

बोर्ड की ओर से सीकर, चूरू, झुंझुनूं में एक-एक नए एग्री क्लीनिक बनाएं जाएंगे। अच्छी बात है कि इन कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो इस वित्तीय वर्ष में यात्रियों व किसानों को छह से आठ माह में ये सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।

मिलेगी बेहतर सुविधाएं

रोडवेज डिपो में यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठने के लिए पर्याप्त और साफ सुथरा प्लेटफार्म नहीं मिलता है। वहीं स्वच्छ और आधुनिक सुविधाएं की जाएगी। इसके अलावा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और नए शौचालय बनाए जाएंगे। साथ ही डिपो परिसर में क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। साथ ही परिसर में हरियाली बढ़ाने और प्लास्टिक मुक्त वातावरण की कवायद की जाएगी। लम्बे समय बाद रोडवेज डिपो के आधुनिकीकरण से यात्रियों को परिवहन व्यवस्था को एक नया रूप मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: फरवरी में गर्मी के तीखे तेवर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, राजस्थान में फसलों पर असर

हाइटेक लैब भी होगी तैयार

विपणन बोर्ड के जरिए सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर मिट्टी पानी प्रयोगशाला में एक-एक एग्री क्लीनिक बनाया जाएगा। क्लीनिक में नौ लाख रुपए की लागत से कीट व रोगों से बचाव के लिए हाइटेक लैब बनाई जाएगी। लैब में एलोपेथी लैब की तर्ज पर पैथोलॉजिस्ट व कीट विज्ञानी रोग-कीट के कारण और उनसे बचाव के उपाय बताएंगे। क्लिनिक में विशेषज्ञ स्टाफ लगेगा। इसके लिए स्टॉफ को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

कृषि विपणन बोर्ड के जरिए बस स्टैंडों पर सड़क निर्माण, प्लेटफार्म, पेयजल सहित सुविधाएं बढ़ाने के लिए जरूरी काम करवाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
-दीपक कुमावत, मुख्य प्रबंधक रोडवेज, सीकर

यह भी पढ़ें: घरवालों ने पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, रेव पार्टी में पहुंच गईं 70 लड़कियां, फिर हुआ ऐसा चौंकाने वाला खुलासा