Road Accident: हादसे का शिकार हुए मृतक सुनील वर्मा की चार वर्ष पहले शादी हुई थी। उसका 11 माह का एक पुत्र भूमित है। मृतक पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। करीब 21 माह पहले मृतक की मां संतोष देवी की मौत हो गई थी।
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ दर्शन कर वापस नीमकाथाना लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। हादसा गंगरार के पास हाइवे पर हुआ, जहां ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार भूदोली रोड स्थित न्यू कॉलोनी निवासी सुनील, शुभम, शिव भगवान, राहुल व अमनजीत सिंह आठ सितंबर को सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए चित्तौड़गढ़ निकले थे। नौ सितंबर को लौटते समय दोपहर मेें गंगरार के पास हाईवे पर हादसा हो गया। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान सुनील (35) की मौत हो गई। घायल शिवभगवान, शुभम, अमनजीत व राहुल को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। चित्तौडग़ढ़ से सभी को उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शिवभगवान ने दम तोड़ दिया।
हादसे का शिकार हुए मृतक सुनील वर्मा की चार वर्ष पहले शादी हुई थी। उसका 11 माह का एक पुत्र भूमित है। मृतक पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। करीब 21 माह पहले मृतक की मां संतोष देवी की मौत हो गई थी। सायरमल वर्मा पत्नी की मौत के सदमे से निकले नहीं कि जवान बेटा सुनील भगवान का प्यारा हो गया। परिजनों ने बताया कि सुनील इसी महीने विदेश जाने वाला था।
परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार होद की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से किशन सिंह व उसके दो भतीजों की मौत हो गई। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी गई है।
जाकिर अख्तर, पुलिस उप अधीक्षक दांतारामगढ़