सीकर

निर्माणाधीन मकान से चोर दो लाख रुपए के बिजली के तार व अन्य सामान चुरा ले गया

चोर ने सीसीटीवी कैमरे के सामने कट्टा लगाकर अपना मुंह छिपा लिया ताकि पहचान नहीं हो सके

less than 1 minute read
Jun 16, 2025

सीकर. उद्योग नगर थाना क्षेत्र से एक निर्माणाधीन मकान से चोर करीब दो लाख रुपए का बिजली का सामान व चुराकर ले गया। हालांकि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान निर्माणाधीन मकान में एक युवक सो रहा था लेकिन कूलर की तेज आवाज के चलते उसे चोर की आवाज व आहट नहीं आई और पीछे से चोर चाेरी की वारदात को अंजाम देकर चला गया। चोर सीसीटीवी में चोरी का सामान कट्टे में भरकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

तारों के बंडल ले गया चोर-

उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि परिवादी हरिवंश कस्वां ने बताया कि उनके नए मकान का निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में इलेक्ट्रिक वायर के बंडल सहित करीब दो लाख रुपए का बिजली सामान रखा हुआ था। चोर ने कमरे का ताला तोड़ा और काफी सारा सामान चोरी कर ले गया।

सीसीटीवी में नजर आ रहा चोर-

अकेला होने व पैदल जाने के चलते चोर अधिक सामान नहीं ले जा सका। चोर सारे सामान को कट्टे में भरकर ले गया। निर्माणाधीन मकान में एक कमरे में बिजली, सैनेटरी आदि का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर नजर आया है जो कि कट्टे में बिजली के बंडल भरकर ले जा रहा है। चोर ने सीसीटीवी कैमरे के सामने कट्टा लगाकर अपना मुंह छिपा लिया ताकि पहचान नहीं हो सके। हालांकि उसके बिल्डिंग में प्रवेश करने के दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी आ गए हैं। पुलिस हुलिए व कदकाठी के अनुसार चोर की तलाश में जुट गई है।

Published on:
16 Jun 2025 10:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर